लक्सर/ हरिद्वार
दिनांक 06.09.2023 को रविन्द्र सिह निवासी शेखपुरी लक्सर ने शिकायत देकर बताया कि दिनांक 27.08.2023 की रात्रि किन्ही अज्ञात चोरों ने शिव एसोसिएट प्लांट गनोली में रखी मशीन की मोटर तथा मोबाइल फोन चोरी कर ली। शिकायत के आधार पर कोतवाली लक्सर में मु0अ0सं0- 720/2023 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
चोरी सामान की बरामदगी के लिए जुटी पुलिस टीम ने मुखबीर की सूचना पर अभियुक्त मन्जीत व शेर सिह को चोरी की मोटर व मोबाईल फोन के साथ ग्राम खेडी कला को जाने वाले रास्ते से दबोचने में सफलता हासिल की। अभियुक्तों को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
नाम पता अभियुक्तः-
1- मन्जीत पुत्र राजपाल निवासी दाबकी कला लक्सर
2- शेर सिह पुत्र काला निवासी खेडी कला लक्सर
बरामद सामान का विवरणः-
1- 01 अदद मोटर
2- 01 अदद मोबाईल फोन
पुलिस टीमः-
1- उ0नि0 दीपक चौधरी
2- हे0का0 अरविन्द भाटी
3- हे0का0 अभिषेक