1. हरिद्वार: जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में रोजगार मेला आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई।
    जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल को बैठक में जिला सेवायोजन अधिकारी श्री उत्तम कुमार ने बताया कि आगामी 20 से 23 सितम्बर,2023 के बीच हरिद्वार में वृहद रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है, जिसके सम्बन्ध में सम्बन्धित औद्योगिक संगठनों/विभागों से वार्ता हो चुकी है, उसी अनुसार रोजगार मेले की तिथि निर्धारित की गयी है। जिलाधिकारी द्वारा पूछे जाने पर कि रोजगार मेला किस स्थान पर आयोजित किया जा रहा है, तो अधिकारियों ने बताया कि शिवालिक नगर के पास चिन्मय डिग्री कॉलेज में आयोजित करने पर विचार किया जा रहा है।
    बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि रोजगार मेला आयोजित करने के सम्बन्ध में जो भी तैयारियां व व्यवस्थायें की जानी हैं, उन्हें अभी से कार्य रूप देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि रोजगार मेले में जो भी युवक/युवतियां प्रतिभाग करेंगे उनकी कितनी संख्या हो सकती है, उनके रजिस्ट्रेशन की क्या व्यवस्था करनी है, पूर्व रोजगार मेलों में अगर कहीं कोई कमी रह गयी थी तो उससे अनुभव लेते हुये, उसे कैसे दूर करना है आदि विभिन्न पहलुओं पर गंभीरता से विचार करते हुये तद्नुसार सभी व्यवस्थायें करना सुनिश्चित करें।
    बैठक में विभिन्न औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी पूर्व में आयोजित किये गये विभिन्न रोजगार मेलों के सम्बन्ध में अपने अनुभवों को जिलाधिकारी के सम्मुख साझा किया।
    इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह, अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) श्री दीपेन्द्र सिंह नेगी, महाप्रबन्धक उद्योग सुश्री पल्लवी गुप्ता, डीएसओ श्री मुकेश कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 योगेश शर्मा, इण्डस्ट्री एसोसिएशन से श्री हरेन्द्र गर्ग, श्री महेन्द्र आहुजा, सेवा से श्री हिमेश कपूर, श्री मनोज मिश्रा सहित उद्योग तथा रोजगार से जुड़े हुये सम्बन्धित पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share