देहरादून दिनंाक 02 सितम्बर 2023, (जि.सू.का), जिला प्रशासन, मुख्य शिक्षा अधिकारी/शिक्षा विभाग, परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग के सहयोग से सडक सुरक्षा एवं जागरुकता अभियान के अन्तर्गत कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसके अर्न्तगत विद्यालय/महाविद्यालयों में, सडक के आस-पास के स्थलों पर जागरूकता शिविर, नुक्कड नाटक, एवं रैली भी आयोजित किये जा रहे हैं, रेडियो कार्यक्रम/प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के माध्यम से आमजन को जागरूक किया जा रहा है तथा सडक सुरक्षा एवं जागरुकता अभियान विषय पर चित्रकला/स्लोगन/निबन्ध प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है।
माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल एवं मा0 जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 01 सितम्बर 2023 को जनपद के सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में उक्त अभियान का शुभारम्भ हर्ष यादव, सचिव/वरिष्ठ सिविल जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सुनील शर्मा, संभागीय परिवहन अधिकारी(प्रशासन) एवं शैलेश तिवारी, संभागीय परिवहन अधिकारी(प्रवर्तन) देहरादून की उपस्थिति में किया गया। हर्ष यादव, सचिव/वरिष्ठ सिविल जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को सडक सुरक्षा एवं जागरुकता अभियान/पखवाडे के उद्देश्य के सम्बन्ध में अवगत कराया तथा मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों के सम्बन्ध में जानकारी दी। शैलेश तिवारी, संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) देहरादून द्वारा प्रतिभागियों को यातायात नियमों के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। उमेश्वर रावत जी द्वारा भी प्रतिभागियों को संबोधित किया गया।
इस अवसर पर दून विश्वविद्यालय के क्विज प्रतियोगिता के पांच विजेता छात्रों को हेलमेट भंेट कर सम्मानित किया गया, जी0 आर0 डी0 कालेज के छात्रों की अॅानलाइन क्विज कराई गई, सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया, जी0 आर0 डी0 कालेज के अक्षत शर्मा द्वारा भी सडक सुरक्षा विषय पर अपने विचार रखे, उन्हे भी हेलमेट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजेन्द्र विराटिया, सहायक, संभागीय परिवहन अधिकारी(प्रवर्तन) देहरादून, प्रज्ञा पंत, परिवहन कर अधिकारी एवं अनुराधा पंत, परिवहन कर अधिकारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सुनीता सिंह, त्रिलोचन जोशी एवं परिवहन विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अनुराधा पंत, परिवहन कर अधिकारी द्वारा किया गया। शिविर के अन्त में सरल कानूनी ज्ञानमाला पुस्तकों का वितरण भी किया गया।