हरिद्वार : नगर निगम, रूड़की द्वारा शनिवार को वार्ड नम्बर- 12, आसफनगर में आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत “मेरी माटी – मेरा देश” अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे मा० सांसद, हरिद्वार डॉ० रमेश पोखरियाल निशंक तथा मा० राज्यसभा सांसद श्रीमती कल्पना सैनी ने सर्वप्रथम शिलाफलकम का अनावरण किया गया तथा वीरों को नमन कर कार्यक्रम में आगे ध्वजारोहण तथा राष्ट्रगान के पश्चात मा० सांसद हरिद्वार तथा मा० राज्यसभा सांसद द्वारा कार्यक्रम में आमन्त्रित समस्त स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों के परिजनो का सम्मान किया गया । मा० सांसद हरिद्वार द्वारा सभा को पंच प्रण शपथ दिलवायी गयी । तदोपरान्त शपथकर्ताओं से कलश में मिट्टी प्राप्त कर कर्तव्य पथ पंहुचाया जायेगा मा० सांसद, हरिद्वार द्वारा समस्त प्रतिभागियों से यह भी अनुरोध किया गया कि नई दिल्ली में अमृत वाटिका के दर्शन करेl कार्यक्रम के अन्त में वृक्षा रोपण कर वसुधा वंदन किया गया। इस अवसर पर श्री किरण चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष हरिद्वार, श्री शोभाराम प्रजापति जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, श्री प्रतीक जैन, विहित अधिकारी / मुख्य विकास अधिकारी, हरिद्वार, श्री विजयनाथ शुक्ल, नगर आयुक्त, नगर निगम रूडकी, श्री संजय कुमार, श्री एस०पी० गुप्ता सहायक नगर आयुक्त, न०नि० रूडकी, श्री सचिन चौधरी, पार्षद, श्री अरविन्द गौतम, श्री विवेक चौधरी, पार्षद, श्री नवनीत शर्मा पार्षद, श्री धीरजपाल, पार्षद, श्री संजीव तोमर, श्री कुलदीप तोमर, पार्षद प्रतिनिधि, श्री मयंक पाल पार्षद, श्री गौरव कौशिक, श्री संजय कश्यप, श्री मनोज कुमार, श्री चन्द्रप्रकाश बाटा, श्री अनुप राणा, श्री शक्ति राणा, पार्षदगण, मौ0 कय्यूम आदि मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share