पथरी हरिद्वार
माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 19/8/23 को ग्राम बादशाहपुर में अवैध शराब तस्करों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर लगभग 100 लीटर लाहन नष्ट किया गया। छापेमारी अभियान आगे भी जारी रहेगा।
*पुलिस टीम*
1-उनि.अशोक रावत
2-कां 1038 सुबोध
3-कां 1553 अनिल पंवार
4-कां 759 सुरेश रावत
5-कां 1157 आदेश चौहान