ऋषिकेश । क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने चंद्रेश्वर नगर में घुसे एक मंजिला पानी की स्थिति जानी। इस दौरान डॉ अग्रवाल ने पैदल चलकर लोगों की समस्याएं जाने के बाद राफ्ट की सहायता से दो मंजिला भवन में फंसे लोगों से जलस्तर कम होने तक शिफ्ट होने का आग्रह किया। डॉ अग्रवाल ने उप जिलाधिकारी को यहां फंसे लोगों को भोजन, पानी तथा दैनिक उपभोग की वस्तुएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस कड़ी में कोई भी व्यक्ति रह न जाए, इसका भी ध्यान रखा जाए। इस मौके पर डॉ अग्रवाल ने उप जिलाधिकारी को रूषा फॉर्म, गुमानीवाला, पांडे प्लॉट, शिवाजी नगर, बायपास मार्ग में जल भराव की स्थिति जानने को कहा। उन्होंने कहा कि बाढ़ की स्थिति का सही आकलन कर प्रभावितों को उचित मुआवजा दिया जाए। इस मौके पर नगर आयुक्त राहुल गोयल, उप जिलाधिकारी सौरभ असवाल, मण्डल अध्यक्ष सुमित पंवार, पार्षद शिव कुमार गौतम, शम्भू पासवान, देवदत्त शर्मा, किशन मंडल, चंदू यादव, सुधीर यादव, श्याम बिहारी बोस सहित जल पुलिस के जवान हरीश गुसाईं, विनोद सेमवाल, अनिल पाल आदि उपस्थित रहे।