बुग्गावाला हरीद्वार
दिनांक 21.07.2023 को वादी श्री मामकिरण पुत्र बिरु सिंह नि0 मेनवती कुलपुरा करनाल हरियाणा हाल नि0- बुग्गावाला म्याड़ी थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार द्वारा अपने 14 वर्षीय नाबालिक पुत्र के घर से बिना बताये कही चले जाने व काफी तलाश करने के बाद वापस न आने के सम्बन्ध थाना बुग्गावाला पर अभियोग पंजीकृत कराया था|
गुमशुदा के सम्बन्ध में लाभप्रद सूचना हेतु तत्काल सभी थानों को आ0टी0 सन्देश प्रेषित किया गया तथा बरामदगी हेतु टीम गठित कर रवाना किया गया।
पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 22.07.2023 को गुमशुदा बालक को हरी की पैड़ी हरिद्वार से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया|
अपने पुत्र को सकुशल पाकर गुमशुदा के परिजनों द्वारा हरिद्वार पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी ।
*पुलिस टीम-*
1-अ0उ0नि0 अरविन्द भट्ट
2-हो0गा0 अंकलेश्वर