खानपुर. हरीद्वार
आज दिनांक 12/07/23 को थाना खानपुर पुलिस को सूचना मिली कि ब्राह्मण वाला तिराह से करीब 2 किलोमीटर अंदर ट्यूबेल में कुछ व्यक्ति बाढ़ में फंसे हैं।
इस सूचना पर गोवर्धनपुर चौकी इंचार्ज रुकम सिंह नेगी, कांस्टेबल अजित तोमर,कांस्टेबल अरविंद द्वारा बाढ़ में फंसे व्यक्तियो को रेस्क्यू किया गया।
और में बाढ़ में फंसे व्यक्तियों को सकुशल बचाया गया।
उक्त व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि यहां जमीन खरीद रखी है जहां खेती करने आए थे हम अपने ट्यूबवेल में सोए थे जब सुबह हमारी आंख खुली तो देखा कि ट्यूबेल पर चारों तरफ लगभग 10 फिट पानी भरा था।
हमने अपने मोबाइल से स्थानीय लोगों को बताया और हमारा मोबाइल स्विच ऑफ हो गया था।
सभी बाढ़ में फंसे व्यक्तियों को सकुशल बचाया गया बाढ़ में फंसे व्यक्तियों ने हरिद्वार पुलिस का कोटि-कोटि धन्यवाद किया और आस-पास के व्यक्तियों द्वारा भी पुलिस की सराहना की गई।
*बाढ़ में फंसे व्यक्ति*
1-महिपाल पुत्र रामकिशन निवासी हरियाणा हाल शाहपुर
2-सुदेश पत्नी महिपाल निवासी उपरोक्त
3-रविंद्र पुत्र रामकिशन निवासी उपरोक्त