हरीद्वार
दिनांक 23.05.2023 लक्सर क्षेत्रान्तर्गत लावारिस हालत में घूमती हुई युवती से मालुमात करने पर भी सही जानकारी न मिलने पर स्थानीय लोगों ने युवती को कोतवाली लक्सर कार्यालय लाकर पुलिस के सुपुर्द किया। कोतवाली में तैनात महिला पुलिसकर्मियों द्वारा उक्त युवती को अपने भरोसे में लेकर पूछताछ की गई तो युवती द्वारा बताया गया कि परिजनों से किसी बात को लेकर झगड़ा होने पर वह करीब 01 सप्ताह पहले ट्रेन द्वारा जनपद हरिद्वार आ गयी थी।
पुलिस टीम ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए युवती द्वारा उपलब्ध कराये गए परिजनों के मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क कर घटनाक्रम का तस्दीक किया व तत्पश्चात परिजनों के कोतवाली लक्सर आने पर गुमशुदा युवती को उसके परिजन कुलविन्दर कौर पत्नी जसविन्द्र सिंह निवासी लुधियाना पंजाब की सुपुर्दगी में दिया गया। अपनी बालिका की खोजबीन करते हुए लगातार परेशान हो रहे परिजनों ने राहत की सास लेते हुए युवती के सकुशल वापस मिलने पर हरिद्वार पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।