भगवानपुर. हरीद्वार
अभ्यस्त अभियुक्तों के खिलाफ हरिद्वार पुलिस द्वारा विगत काफी समय से ठोस कार्यवाही की जा रही है। जिससे हरिद्वार के अपराध जगत में खलबली मची है।
एसएसपी अजय सिंह के अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने के सख्त दिशा निर्देशों पर काम करते हुए हरिद्वार पुलिस ने आज लूट के दो मामलों में आरोपित अभियुक्त शुभम को उसके मस्कन पर ढोल नगाड़े बजाकर विधिनुसार जिलाबदर किया।
पड़ोसियों के बीच जिलाबदर आदेश सुनाने के पश्चात अभियुक्त शुभम को सहारनपुर बॉर्डर से बाहर कर जिलाबदर की कार्यवाही की गई।
*नाम पता अभियुक्त-*
1- शुभम पुत्र राजू निवासी जहाजगढ भगवानपुर
*आपराधिक हतिहास-*
1-मु0अ0स 269/17 धारा 394/34 भादवि
2-मु0अ0स0 230/17 धारा 392 भादवि
*पुलिस टीम*
1-व0उ0नि0 सतेन्द्र सिंह
2-कानि0 देवेन्द्र नेगी