लक्सर हरीद्वार
आज दिनांक 21.5. 23 को कबूल पुरी गंगा घाट पर ग्राम अलावलपुर तथा राय घाटी के करीब 15 लोग सिद्ध कुटी मंदिर गंगा पार से भंडारा करके नाव से वापस अपने गांव को आ रहे थे। नाव के अचानक अनियंत्रित होने के कारण उसमें बैठे लोग तथा नाव में रखी उनकी 6 मोटरसाइकिल भी डूब गई।
घटनाक्रम पर तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए कोतवाली लक्सर पुलिस ने स्थानीय जनता के सहयोग से सभी 15 लोगों को सकुशल बचाते हुए डूबी हुई 04 मोटरसाइकिल को भी निकाला गया है। शेष दो मोटरसाइकिल को निकाला जा रहा है। बिना जनहानि सकुशल रिस्केयू करने पर ग्रामीणों द्वारा हरिद्वार पुलिस का आभार जताया गया।