हरीद्वार
दिनांक 08/02/2023 को प्रिंस तोमर पुत्र महिपाल सिंह निवासी ग्राम मुंडारी थाना मुंडारी जनपद मेरठ द्वारा अपनी बहन गुंजन को दहेज के लिए प्रताड़ित करने तथा गुंजन के द्वारा जहर खाने पर उसकी मृत्यु किए जाने के संबंध में विपक्षी गण 1- राहुल पुत्र मोहन सिंह 2-सचिन पुत्र मोहन सिंह 3-श्रीमती सुनीता पत्नी मोहन ।
4-रितु पत्नी सचिन निवासी गण रोहल्की किशनपुर बहादराबाद के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 29 /23 धारा 304 बी भादवी पंजीकृत कराया गया था ।
मुकदमा उपरोक्त मे एसएसपी हरिद्वार के निर्देशित क्रम में विवेचक द्वारा पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर अभि0राहुल पुत्र मोहन सिंह व सचिन पुत्र मोहन सिंह निवासी उपरोक्त को आज दिनांक 05 /05/2023 को पकड़ कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।