भगवानपुर हरीद्वार
दिनांक 15.03.2023 को सिरचन्दी भगवानपुर निवासी छोटे लाल पुत्र महेन्द्र सिंह द्वारा बताया कि वह अपनी पत्नि मोनिका के साथ छुटमलपुर डाक्टर के पास दवाई लेने गए थे वापस आते समय जिस विक्रम से वो वापस आय रहे थे उसमें एक छोटी लडकी बैठी थी जब हम उतरे तो उसने भी हमारा हाथ पकड लिया और रोने लगी काफी पूछने पर इसने अपना नाम पता आईशा पुत्री नूरआलम निवासी रुडकी बताया जिसे हम थाने ले आए।
जिस पर नियमानुसार बालिका का पुलिस महिला कर्मचारीगण द्वारा सरकारी अस्पताल मेडिकल परीक्षण करते हुए उक्त बच्ची के परिजनों की तलाश शुरू की गई।
मेडिकल परीक्षण के बाद बालिका को काउंसलिंग हेतु बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर उक्त बच्ची को परिजनों के सुपुर्द किया गया।
*पुलिस टीम*
1. उ0नि0 मनसा ध्यानी थाना भगवानपुर
2. म0हे0का0 गंगा यादव थाना भगवानपुर
3. हो0गार्ड जितेन्द्र थाना भगवानपुर