कलियर. हरिद्वार

माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के *”ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025″* को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी श्री अजय सिंह द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में
आज दिनांक 12.02.23 को पुलिस टीम द्वारा नूर बीबी दरगाह के सामने धनोरी रोड कलियर से दौराने चेकिंग दो व्यक्तियों को स्कूटी पर 48 बोतल चंडीगढ़ मार्का अवैध अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ लिया गया। अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त गणों के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही हैl

*गिरफ्तार अभियुक्त गणों के नाम*

1. शीशपाल पुत्र रामरतन निवासी देवीपुरा नगला थाना बिलारी मुरादाबाद हाल मकान नंबर 254 न्यू इंदिरा कॉलोनी मणिमाजरा थाना आईटी पार्क चंडीगढ़

2. दीपक पुत्र रामदास निवासी सोनकपुर थाना बिलारी मुरादाबाद हाल मकान नंबर 749 बी ब्लॉक सेक्टर 14 दिनारा चंडीगढ़

*बरामदगी*
1. 48 बोतल चंडीगढ़ मार्का अवैध अंग्रेजी शराब
2.एक स्कूटी नंबरch01cm2967
*पुलिस टीम*

1.थाना अध्यक्ष जहांगीर अली. 2.उप निरीक्षक नवीन नेगी
3. हेड कांस्टेबल रविंद्र बालियान 4.कॉन्स्टेबल दीपक रावत 5.कॉन्स्टेबल सुनील चौहान
5. होमगार्ड सलीम अहमद

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share