लक्सर
माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “नशामुक्त देवभूमि मिशन 2025” को सफल बनाकर समाज को सुधारने के लिए एसएसपी श्री अजय सिंह द्वारा दिए गए निर्देश के तहत लक्सर पुलिस टीम ने आज दिनांक- 10.02.2023 को कोतवाली लक्सर की चौकी भिक्कमपुर क्षेत्रांतर्गत रणजीतपुर में कच्ची शराब बनाये जाने की सूचना पर तत्काल छापेमारी कर कच्ची शराब बनाने के लिए गंगा तट पर घास के मैदानो में प्लास्टिक के ड्रमो में छिपाकर रखा गया करीब 10000 लीटर लाहन को मौके पर ही नष्ट करते हुए बड़ी मात्रा में कच्ची शराब बनाने के उपकरण बरामद कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की गई।
*फरार अभियुक्तः-*
1-पाला पुत्र चतरू निवासी जसपुर रणजीतपुर कोतवाली लक्सर
*पुलिस टीम*
01. SHO लक्सर अमरजीत सिंह
02. Si अशोक रावत चौकी प्रभारी भिक्कमपुर
03. C. अनिल पंवार
04. C. निर्मल जोशी