हरिद्वार, 6 फरवरी। रूद्रांश जन सेवा समिति की अध्यक्ष रजनी वालिया ने बैरागी कैंप स्थित झुग्गी बस्ती की महिलाओं और बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किए। इस दौरान रजनी वालिया ने कहा कि गरीब जरूरतमंद की सेवा ईश्वर पूजा के समान हैं। भारी सर्दी के चलते सभी को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसे देखते हुए समिति के सेवा प्रकल्प के तहत बैरागी कैंप में झुग्गी बस्ती में रहने वाली गरीब महिलाओं और बच्चों को कंबल, शाॅल व ऊनी कपड़े वितरित करने का फैसला किया। रजनी वालिया ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने सामथ्र्य के अनुसार जरूरतमंदों की मदद अवश्य करनी चाहिए। आपसी सहयोग व सामाजिक सरोकारों से ही समाज को आगे बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि रूद्रांश जनसेवा समिति अपने सेवा प्रकल्पों के माध्यम से निरंतर समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की मदद कर रही है। कुलदीप वालिया ने कहा कि समिति की और से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को पुस्तकें व लेखन सामग्री का वितरण, बच्चों की प्रतिभा व रचनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन, चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन भी समय समय पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गरीबों की मदद के लिए किए जा रहे प्रयास लगातार जारी रहेंगे। इस दौरान कुलदीप वालिया, वंशदीप वालिया, यशविका वालिया, गायत्री वालिया, दीक्षा वालिया, अर्चना सक्सेना आदि मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share