हरिद्वार, 10 जनवरी– श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के महामंडलेश्वर एवं हरेराम आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी कपिल मुनि महाराज ने कहा कि भारत देश सभी का है। पुजारी पूजा करने के बाद तपस्वी बन जाते हैं। इसलिए पुजारी से श्रेष्ठ तपस्वी होता है। राहुल गांधी के बयान का विरोध नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पूजा तो सामान्य व्यक्ति भी कर सकता है। मगर तपस्या कोई कोई ही करता है। कुछ लोगों को लगता होगा तपस्या बड़ी है या पूजा। लेकिन ऐसा है नहीं, दोनों ही समान हैं। विष्णुदास के परमाध्यक्ष महंत निर्मलदास महाराज ने कहा कि संसार संतों के जप तप से ही चलता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी केदारनाथ में तपस्या की थी। तपस्या के फलस्वरूप वे आज विश्व के सबसे ताकतवर प्रधानमंत्री हैं।