प्रेसनोट संख्या – 337
मीडिया सेल हरिद्वार
दिनांक- 14.12. 2022
लक्सर
एसएसपी श्री अजय सिंह द्वारा वांछित/इनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम ने अथक प्रयासों के पश्चात कोतवाली लक्सर में पंजीकृत मु0अ0सं0-781/2022 धारा-395, 342, 412, 34 भादवि में वांछित ₹20000/- का इनामी अभियुक्त *दीपक उर्फ पण्डित पुत्र राकेश निवासी ग्राम जुझैला थाना शिवाया कंला जनपद बिजनौर उ०प्र०* को दिनांक 14.12.2022 को गोपनीय सूचना के आधार पर दबोचने में सफलता हासिल की।
*पुलिस टीम*
1. C.O लक्सर विवेक कुमार
2. S.H.O. अमरजीत सिंह
3. S.S.I. अंकुर शर्मा, 4. S.I. मनोज नौटियाल
5. C. हमीद खान, 6. C. अजीत तोमर