हरिद्वार: जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ के षष्ट्म दिवस में आयु वर्ग अण्डर-14, अण्डर-17 एवं अण्डर-21 (बालक/बालिका) में जूडो खेल विधा का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद, हरिद्वार में किया गया है, जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी श्री मुकेश कुमार भट्ट द्वारा प्रतिभागियों को मेडल प्रमाण पत्र एवं नकद पुरूष्कार धनराशि प्रदान की गया है।
आज सम्पादित प्रतियोगिताओं में कुछ परिणाम निम्नवत् रहे –
अण्डर-14 बालक वर्ग में भार वर्ग 35 से 45 किलो में अभय-प्रथम, लक्की – द्वितीय एवं तनिष कुमार तृतीय स्थान पर रहे, भार वर्ग 40 से 45 किलो0 में अंजिक्य शर्मा-प्रथम, हर्षवर्धन-द्वितीय रहे 45 से 50 किलो0 में मनीष कुमार-प्रथम, प्रिंस-द्वितीय, एवं हरदीप सिंह-तृतीय स्थान पर रहे। वहीं बालिका वर्ग अण्डर-14 भार वर्ग 40 से 44 किलो० में खुशी प्रथम, हर्षिता द्वितीय एवं आदया तथा तन्नू तृतीय स्थान पर रहे।
अण्डर-21 भार वर्ग 52 से नीचे में तान्य शर्मा प्रथम रहीं। साथ ही भार वर्ग 57 किलो से नीचे में
त्रिनेत्री प्रथम रही। वहीं बालक अण्डर-2160 किलो0 से नीचे में कार्तिक प्रथम, एवं भार वर्ग 66 किलो से नीचे में हर्ष कुमार प्रथम रहे।
आज सम्पादित कार्यक्रम में श्रीमती पूनम मिश्रा, क्षेत्रीय धुवा कल्याण एवं प्रारद अधिकारी, बहादराबाद, श्री जितेन्द्र कुमार, प्रशासनिक अधिकारी, युवा कल्याण विभाग, श्री संजय, श्री आलोक, श्री धर्मवीर, श्री संजय चौहान, शालू तोमर, प्रीती रतूड़ी, श्री मन्जीत राणा, योगराज, श्री समीर, श्री कमलेश, श्री तुषाल, श्री मनोज, यामिनी, श्री रॉकी, श्री कमलेश, श्री सुशील, श्री विशाल आदि उपस्थित रहे