हरिद्वार: खण्ड विकास अधिकारी, बहादराबाद श्री मानस मित्तल ने अवगत कराया कि विकास खण्ड बहादराबाद के सभागार में खेल महाकुम्भ-2022 के सम्बन्ध में एक आवश्यक बैठक आहूत की गई। बैठक में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी बहादराबाद, खण्ड शिक्षा अधिकारी बहादराबाद, अधिशासी अधिकारी नगर निगम, शिवालिक नगर, खेल समन्वयक माध्यमिक सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी व चिकित्सा विभाग के कार्मिक उपस्थित रहे।
बैठक में विकास खण्ड बहादराबाद में खेल महाकुम्भ आयोजित किये जाने के सम्बन्ध मंे चर्चा हुई, जिसमें बताया गया कि खेल महाकुम्भ दिनांक 14-11-2022 से प्रारम्भ होगे, जिसमें अण्डर 14 के बालक/बालिकाओं के दिनांक 14-11-2022 को एथलेटिक्स, खो-खो, वालीबॉल, कबडडी, बैण्डमिन्टन की प्रतियोगिताएं होगी। अण्डर 17 के बालक का 15-11-2022 व अण्डर 17 बालिकाओं की दिनांक 16-11-2022 को एथलेटिक्स, खो-खो, वालीबॉल, कबडडी, बैण्डमिन्टन की प्रतियोगिताएं होगी। उन्होंने आगे बताया कि अण्डर 21 के बालक वर्ग की 17-11-2022 व बालिकाओं की 18-11-2022 को होगी, जिसमें एथलेटिक्स, वालीबॉल, कबडडी बैण्डमिन्टन की प्रतियोगिताएं होगी। अण्डर 14 व अण्डर 17 के बालक वर्ग की फुटबॉल प्रतियोगिता दिनांक 19-11-2022 को व अण्डर 21 बालक/बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता दिनांक 20-11-2022 को आयोजित होगी।
ये सभी प्रतियोगिताएं रोशनाबाद स्पोर्टस स्टेडियम हरिद्वार में आयोजित होंगी। इस प्रतियोगिता में अण्डर 14 व 17 की एथलेटिक्स, खो-खो, वालीबॉल, कबडडी में केवल न्याय पंचायत स्तर से आये प्रतिभागी ही प्रतिभाग कर सकेंगे तथा अण्डर 14 व अण्डर 17 बैण्डमिन्टन व फुटबॉल तथा अण्डर 21 की सभी प्रतियोगिताओं में विकास खण्ड स्तर पर प्रतिभागी सीधे प्रतिभाग कर सकता है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share