देहरादून दिनांक 20 अक्टूबर 2022, (जि.सू.का.) मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (पीएमजेवीके) योजना के अन्तर्गत जिला स्तरीय समिति (डीएलसी) की बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (पीएमजेवीके) योजना के अन्तर्गत योजनाएं प्रस्तावित करने के निर्देश दिए। साथ ही निर्देशित किया कि जिन क्षेत्रों में योजनाएं प्रस्तावित की जा रही है वहां पर योजनाओं का सदुपयोग हो।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 मनोज उप्रेती, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जे.एस रावत, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास अखिलेश मिश्रा, वरिष्ठ परियोजना अधिकारी उरेडा, उद्यान अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे