हरिद्वार-श्री अवध बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा विप्रो इंटरप्राइजेज के सहयोग से बड़े अखाड़ा एकड़ कला में श्री अवध बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट संस्था के चेयरमैन राजकुमार पाधी, आश्रम के अध्यक्ष गुरु अमरजीत सिंह (एकड़ कला), प्रधान सतीश, व जिला पंचायत सदस्य अरविंद कुमार द्वारा संयुक्त रुप से 45 लोगों को निशुल्क चश्मा का वितरित किया गया। इस अवसर पर संस्था की अध्यक्षा डॉक्टर पूनम गुप्ता ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा
दिनांक 15-10-22 को नि:शुल्क संस्था द्वारा कलावती w/o यशपाल एकड़ कला व कुलदीप सिंह s/o अवार सिंह निवासी चिट्टी कोटी का मोतियाबिंद ऑपरेशन संस्था द्वारा कराया गया है कोटी लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराया गया है।
ट्रस्ट के उपाध्यक्ष रजत जैन एडवोकेट ने कहा कि जल्दी संस्था द्वारा मोतियाबिंद के 8 मरीजों के ऑपरेशन दिवाली बाद कराए जाएंगे कार्यक्रम में सुशील चौधरी (सेक्रेटरी) राम, अरविंद,आशीष, अभिषेक, उर्मिला, कांति सरोज आदि उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share