हरिद्वार- शुभम विहार द्वारिका विहार कॉलोनी वासियों ने भारत गैस गोदाम के खिलाफ प्रदर्शन कियाकॉलोनी वासियों का कहना है कि पूरे रास्ते में गैस से भरी हुई/ खाली गाड़ियां खड़ी रहती हैं जिससे आने जाने में तो परेशानी होती ही है हर समय खतरा भी बना रहता है कॉलोनी वासियों को गाड़ियां निकालने का रास्ता तक नहीं मिल पाता इसके अलावा रिहाईसी कॉलोनी में गैस का गोदाम होना खतरे से खाली नहीं है जब कभी गैस गोदाम बना होगा उस समय कॉलोनी में मकान नहीं थे आज कॉलोनी में आवासीय भवन बन गए हैं जिस कारण गैस गोदाम से खतरा बना रहता है कॉलोनी वासियों का कहना है कि एक सिलेंडर के फट जाने से ही आसपास में तबाही मच जाती है गैस गोदाम में तो हजारों की तादाद में गैस सिलेंडर भरे होते हैं और रास्ते में खड़े ट्रकों में भी गैस सिलेंडर भरे नजर आते हैं ऐसे में यदि कोई हादसा हो जाता है तो ये इलाका तबाह हो जाएगा इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा या किसी बड़ा हादसा होने की इंतजार है कॉलोनी वासियों ने प्रशासन को भी अवगत कराया है और मांग की है यहां से गैस गोदाम हटाया जाए कॉलोनी वासी हर समय खतरे के साए में जी रहे हैंआस पास वालो ने बताया कि घरो में हर समय गैस की बदबू रहती है आखिर में कॉलोनी वासियों और गैस गोदाम मालिकों के बीच सहमति हो गई रास्ते में गाड़ियां खड़ी नहीं होगी व गोदाम को शिफ्ट भी जल्द ही किया जाएगा