देहरादून दिनांक 29 सिंतबर 2022 (जि.सू.का), जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र श्रीमती एम0 टोलिया ने अवगत कराया है कि आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में नेहरू युवा केन्द्र देहरादून द्वारा स्वच्छ भारत 2.0 अभियान 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2022 तक जनपद के समस्त विकास खण्डों में घरों से लेकर सार्वजनिक स्थानों तक चलाया जाएगा। कार्यक्रम के तहत जन भागीदारी के माध्यम से जन आन्दोलन बनाना है। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवकों एवं युवा क्लब के सदस्यों, गंगादूतों, एन०एस०एस० के माध्यम से डोर टू डोर अभियान चलाया जाना है। गाँवों के ऐतिहासिक स्मारकों, पुरातत्व स्थलों, सामुदायिक केन्द्रों, स्कूल भवनों, पंचायतघरों आदि स्थानों की सफाई एवं सौंदर्यीकरण हेतु राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवकों, युवा क्लबों के सदस्यों एवं ग्राम पंचायतों के सहयोग से किया जाएगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share