हरिद्वार-श्यामपुर- श्यामपुर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग गैण्डीखाता लालढांग तिराहे के पास खूब सिह उर्फ कालू पुत्र विजयपाल सिह सैनी निवासी निकट बंसल टाकीज वार्ड नम्बर 04 धामपुर जनपद बिजनौर उ0प्र0 के कब्जे से 16.05 ग्राम स्मैक नाजायज बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना श्यामपुर पर प्रभावी धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।