हरिद्वार, 29 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी के जिला सचिव ओमकार जैन ने जैन समाज के लोगों के साथ ललतारौ पुल स्थित जैन मंदिर में पहुंच कर आचार्य विशुद्ध सागर महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया और राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान ओमकार जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड का चहुंमुखी विकास हो रहा है और भाजपा सरकार हर क्षेत्र में हर वर्ग का विकास करने में सक्षम साबित हो रही है। अभी हाल ही में पेपर लीक मामला हो अथवा भर्ती में घोटाला धामी सरकार ने सभी को गंभीरता से लेते हुए सख्त जांच के आदेश दिए हैं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक ऊर्जावान और व्यवहार कुशल मुख्यमंत्री हैं। जिनके नेतृत्व में उत्तराखंड की राजनीति का इतिहास बदला है कुछ तथाकथित लोग सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। जिन्हें उनके मंसूबों में कभी कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। संपूर्ण जैन समाज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा सरकार के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है। जैन समाज के अध्यक्ष बालेशचंद जैन ने कहा कि भाजपा सरकार में ही सभी वर्गों का हित समाहित है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में विश्व भर में भारत का एक सम्मान बढ़़ा है। हम सभी को आशा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के विकास में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करते हुए यहां की मूलभूत समस्याओं का निवारण करेंगे और रोजगार महंगाई और पलायन जैसे मुद्दों को हल करने में कामयाब होंगे। इस अवसर पर आचार्य विशुद्ध सागर महाराज ने संपूर्ण जैन समाज के लोगों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान बालेशचन्द जैन, सतीश कुमार जैन, विजय कुमार जैन, ओमकार जैन, संदीप कुमार जैन, अमित कुमार जैन, सचिन जैन, नितेश् कुमार जैन, आदेश कुमार जैन, समर्थ जैन आदि मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share