हरिद्वार। जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण श्री विनय शंकर पाण्डेय के आदेशों के क्रम में हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा लगातार कई अवैध सम्पत्तियों को सील करने, अवैध निर्माण को ढहाने तथा अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करने की कार्रवाई जारी है। उसी सिलसिले में बुधवार को  भी अवैध निर्माणांे/कालोनियों को सील करने की कार्रवाई की गयी।
सचिव हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण श्री उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि श्री संदीप चौहान, आदेश व राजेन्द्र चौहान द्वारा राघूनाथ मॉल के पास शमशान घाट वाली गली में, बहादराबाद हरिद्वार में की गई अनधिकृत कालोनी को सील किया गया, डा0 जुल्फकार पुत्र श्री असगर अली द्वारा (राधिका एनकलेव-3) निकट वैरियर न0-06 सुल्तानपुर माजरी ज्वालापुर हरिद्वार में की गई अनधिकृत कालोनी को तथा श्री रवि चौहान द्वारा (मीनाक्षीपुरम् कालोनी) 45 मीटर रोड सिडकुल सलेमपुर महदूद ज्वालापुर हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी को भी अधिशासी अभियन्ता श्री माधवानन्द जोशी, सहायक अभियंता श्री पंकज पाठक व स्टाफ की टीम द्वारा सील करने की कार्रवाई की गयी।
जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष एचआरडीए ने कहा है कि भविष्य में जो भी अवैध प्लाटिंग/अवैध निर्माण आदि में लिप्त पाये जायेगे, उनके खिलाफ इसी तरह नियमानुसार सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share