हरिद्वार, 25 जुलाई। युवा भारत साधु समाज के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी रविदेव शास्त्री महाराज ने कहा है कि श्रीमद् भागवत कथा भवसागर की वैतरणी है। जो व्यक्ति के मन से मृत्यु का भय मिटा कर उसके कल्याण का मार्ग प्रशस्त करती है। जो श्रद्धालु भक्त श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण कर लेता है। उसका जीवन भवसागर से पार हो जाता है। श्री साधु गरीब दासी धर्मशाला सेवा आश्रम में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के पांचवे दिन श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए स्वामी रविदेव शास्त्री महाराज ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा कल्पवृक्ष के समान है। जिससे सभी इच्छाओं की पूर्ति की जा सकती है। वास्तव में यह कथा देवताओं को भी दुर्लभ है। कथा श्रवण से राजा परीक्षित को मोक्ष की प्राप्ति हुई थी और कलयुग में आज भी इसके साक्षात प्रमाण देखने को मिलते हैं। स्वामी हरिहरानंद महाराज ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा पतित पावनी मां गंगा की भांति बहने वाली ज्ञान की अविरल धारा है। जिसे जितना ग्रहण करो उतनी ही जिज्ञासा बढ़ती है और प्रत्येक सत्संग से अतिरिक्त ज्ञान की प्राप्ति होती है। इसीलिए सभी को समय निकालकर कथा का श्रवण अवश्य करना चाहिए। स्वामी दिनेश दास महाराज ने सभी श्रोताओं को कथा श्रवण का महत्व बताते हुए कहा कि जन्म जन्मांतर के पुण्य का उदय होने पर ही कथा श्रवण का अवसर सौभाग्यशाली व्यक्ति को प्राप्त होता है। सभी ग्रंथों का सार श्रीमद् भागवत कथा में निहित है । सोया हुआ ज्ञान वैराग्य कथा श्रवण से जागृत हो जाता है और व्यक्ति के जीवन में नित नए बदलाव होते हैं। कार्यक्रम में पधारे सभी संत महापुरुषों का ट्रस्टी संजय वर्मा एवं डा.पदम प्रसाद द्विवेदी और लोकनाथ सुवेदी ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर कथा के यजमान जनक राज, सविता देवी, दर्शन कुमार, सुदेश देवी, सुरेंद्र तोमर, कमलेश कुमार, हरमेश चड्ढा, कृष्णा देवी, फूल कली देवी, उर्मिला देवी, संतोष देवी, सरदार गुरुचरण सिंह, सरदार जगदीश सिंह, सरदार जसविंदर सिंह, रणवीर सिंह, सुशीला देवी, शारदा देवी, कीर्ति भाई दवे, मीरा देवी सहित दर्जनों श्रद्धालु भक्त उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share