देहरादून। जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/चरस/गांजा आदि)तस्करों के विरुद्ध पुलिस-उपमहनिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक म, देहरादून के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात महोदय, व श्रीमान क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के नेतृत्व में थानाध्यक्ष रायवाला द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के साथ, नशा मुक्त अभियान के अन्तर्गत थाना रायवाला क्षेत्र में पुलिस टीमों का गठन कर लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 17.05.22 को सत्यनारायण मंदिर केपास संदिग्ध व्यक्ति /वाहन ,गस्त चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध वाहन संख्या UK14 D-4476 स्कूटी चालक को रोककर चेक किया गया तो उसके पास *एक सफेद कटटे मे 52 पव्वे अंग्रेजी शराब 8 पीएम व्हिसकी बिना लाईसेंस के बरामद हुई। उपरोक्त व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम रितिक कश्यप पुत्र राज कश्यप निवासी सर्वहारा नगर काले की ढाल थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र 20 वर्ष बताया ।
स्कूटी सवार से 52 पव्वे अंग्रेजी शराब 8 पीएम व्हिसकी विना लाइसेंस के वरामद होने पर उसे धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया । जिस संबन्ध में थाना रायवाला पर मु0अ0सं0 85/22 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।