हरिद्वार श्री गणेश जोशी मा0 मंत्री, कृषि एवं कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण एवं ग्राम्य विकास विभाग मंगलवार को हरिद्वार भ्रमण पर पहुंचे, जहां उन्होंने पतंजलि योगपीठ में मानस गुरूकुल विषय पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर आयोजित राम कथा वाचन कार्यक्रम में सत्य की महिमा का बखान करते हुये मोरारी बापू जी ने कहा कि सत्य हमेशा प्रतापी होता है, तेजस्वी होता है। उन्होंने कहा कि उपदेश से ज्यादा प्रभाव, जो हम चरितार्थ करके दिखाते हैं, उसका पड़ता है। साधु स्वभाव के सम्बन्ध में बताते हुये उन्होंने कहा कि जिसका चित विचलित न हो, वह साधु है। उन्होंने गायन शैली में सन्देश देते हुये कहा कि मुस्कुराते रहो, गुन-गुनाते रहो, जीवन संगीत है, स्वर सजाते रहो। योग व आयुर्वेद की प्रशंसा करते हुये उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से प्रत्येक रोग का निदान किया जा सकता है।
मा0 कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी, स्वामी रामदेव, आचार्य बालकृष्ण आदि ने ध्यान मग्न होकर कथा का श्रवण किया।
कथा विश्राम के बाद मा0 कैबिनेट मंत्री ने आरती की तथा मोरारी बापू से शिष्टाचार भेंट की तथा मोरारी बापू एवं सन्तों का आशीर्वाद लिया।