हरिद्वार-स्वामी दर्शनानन्द इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेंजमेंट एण्ड टैक्नोलॉजी, हरिद्वार मे चल रही तीन दिवसीय ‘‘उमंग’’ खेल-कूद प्रतियोािगता का समापन बड़ी ही धूम-धाम से हुआ। उमंग के अन्तिम दिन पोलिटैक्निक के छात्र राव अफ़जल ने अपने संस्थान के प्रधानाचार्य अशोक कुमार गौतम की स्कैच बनाकर सभी से वहावाही लूटी। इसके बाद गायन में हिमांशु, बीबीए प्रथम वर्ष, आर्यन शर्मा कम्प्यूटर साइंस द्वितीय वर्ष द्वितीय स्थान पर आये, डांसिग में देव कुमार शर्मा, कम्प्यूटर साइंस प्रथम एवं आयुश सोलंकी कम्प्यूटर साइंस द्वितीय स्थान पर आये। रैम्प वॉक मेें प्रथम टीम इशित, दीक्षा, खुशी, कशिश, गायत्री की रही एवं महिमा, सचिन, अफ़जल राव, पारस, निखिल, सूर्यकांत, सिमरन, आदित्य, जैनब, दीपक और अंजली की टीम द्वितीय स्थान पर रही।
इस अवसर पर विजेताओं को संस्थान के महानिदेशक प्रो. एस.सी. धमीजा, प्रधानाचार्य अशोक कुमार गौतम, निदेशक अंकुश ओहरी, डॉ. जयलक्ष्मी ने ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

प्रो. धमीजा ने इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों को एवं शिक्षगण एवं कर्मचारियों को होली की शुभकामनायें दी। कार्यक्रम में पंकज कुमार, आशीष कुमार, डॉ. राहुल, आयुश धीमान, अनुराग गुप्ता, गौरव कुमार, अंकित कुमार, उमेश कुमार, पूजा विश्वकर्मा, प्रज्ञा शर्मा, दिव्या राजपूत, ज्योति राजपूत, अमान उल्लाह, गौरव भाटिया, देवेन्द्र रावत, ज्योति राजपूत, धरनीधर वाग्ले आदि उपस्थित रहें

एचईसी ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स, हरिद्वार में होली महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये, शिक्षिका सुनीति त्यागी ने होली पर कविता पाठ किया। छात्र-छात्राओं ने आपस में जमकर होली खेली। शिक्षकों ने छात्रों को गुलाल लगाकर होली की शुभकाॅमनांए दी। संस्थान के चेयरमैन श्री संदीप चैधरी व वाईस-चेयरमैन श्री अमित चैधरी ने छात्रों व स्टाॅफगणों को होली पर्व की बधाई दी।
इस कार्यक्रम में डायरेक्टर डा0 अंशुल शर्मा, प्राचार्या डा0 मौसमी गोयल, डा0 तृप्ति अग्रवाल, वर्णिका नागर, रितु मोदी, शिखा सूरी, ललित जोशी अनु सिंह, वैभव, राहुल शर्मा,, गाथा भाटी, यश भारद्वाज,, रश्मि, नेहा टाॅक, प्रियंका, शिवानी व छात्र छात्रायें उपस्थित थे

अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) श्री वीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) श्री पी0एल0 शाह ने बुधवार को कलक्ट्रेट में कलक्ट्रेट मिनिस्ट्रियल कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में प्रतिभाग किया।
होली मिलन समारोह में सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों ने अबीर-गुलाल, टीका तथा रंग लगाकर एक-दूसरे के गले लगते हुये सभी को होली के पावन पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दीं।
इस मौके पर भूमि अध्याप्ति अधिकारी सुश्री संगीता कनौजिया, श्री शिव दयाल सिंह, श्री नवीन मोहन शर्मा आदि ने होली के कर्णप्रिय व सदाबहार गाने-रंग बरसे……, होली आई रे……., होली के दिन ……की शानदार प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी श्री गोपाल राम बिनवाल, एस0डी0एम0 श्री पूरन सिंह राणा, संयुक्त निदेशक अभियोजन श्री पुष्कर टोलिया, कलक्ट्रेट मिनिस्ट्रियल कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री दीपक राजपूत, महांमंत्री श्री संजय नारायण खाती, श्री नवल किशोर शर्मा, श्री पवन कुमार सिंह, श्री जितेन्द्र राजपूत, सुश्री संगीता सैनी सहित बड़ी संख्या में अधिकारीगण एवं कार्मिकगण उपस्थित थे

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share