हरिद्वार-दिनांक 02.03.2022 को वादी मौ0 असलम पुत्र मौ0 इरफान निवासी ग्राम भारापुर थाना बहादराबाद जिला हरिद्वार के द्वारा खेत से ट्रयूबेल की मोटर पाईप व सिचाई के उपकरण चोरी होने के सम्बन्ध मे तहरीर दाखिल की तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 131/22 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया जिसके अनावरण के सम्बन्ध अभि0 की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर व सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर के निकट प्रवेक्षण में अलग अलग टीमे गठित की गयी दिनाक 13.03.2022 को मुकदमा उपरोक्त मे चोरी के माल के साथ अभि0 को गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश किया गया
नाम पता अभियुक्त –
1- शकील उर्फ शब्बू पुत्र मसीम निवासी वार्ड न0 1 पिरान कलियर थाना कलियर जनपद हरिद्वार
बरामदगी-
1- इक अदद ट्रयूबेल की मोटर (लोहा) किर्लोस्कर 7.5 HP
2- एक अदद वाल्व लोहा बैण्ड डिलिवरी लोहा
3- 04 नट बोल्ड
4- 01 पाईप लोहा 06 इंच लम्बाई 10 फिट
पुलिस टीम –
1-उ0नि0 अकरम अहमद
2-का0 96 विपिन सकलानी
3-का0 757 सौरभ