मथुरा। शनिवार सुबह थाना हाईवे क्षेत्र के गांव नरहौली में एक युवक ने अपने पिता की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को रजाई में लपेटकर आग लगा दी। सूचना मिलने के बाद जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक शव बुरी तरह जल चुका था। पुलिस ने अधजले शव को कब्जे में कर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक गांव नरहौली में शनिवार की सुबह गांव के अमृत लाल (55) का शव कमरे में जलता मिला। पड़ोसियों ने धुआं उठता देखकर पुलिस को सूचना दी। इस मामले में पुलिस ने मृतक के बेटे विनीत को हिरासत में लिया है। एसपी सिटी  ने बताया कि आरोपी विनीत मकान बेचना चाहता था पिता इसका विरोध कर रहा था। इसके चलते उसने अपने पिता की हत्या कर दी। इसके बाद कमरे में ही शव को रजाई में लपेटकर जला दिया। विनीत का पिता से झगड़ा हुआ था। इसके चलते उसकी मां आशा अपनी बेटी को लेकर आगरा के खंदौली मायके चली गई। घर में केवल पिता और पुत्र थे। मृतक के तीन बेटी और दो बेटे थे। इनमें से एक बेटे की बीमारी के चलते मौत हो चुकी है, वहीं दो बेटियों का विवाह हो चुका है। पुलिस ने मामला दर्ज करअग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share