देहरादून  जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने जनपद देहरादून में सभी तहसीलों में तहसीलवार यूके्रन में फंसे लोगों/छात्रों के परिजनों से समन्वय करने एवं उनसे यूके्रन में फंसे लोगों/छात्रों का निश्चित स्थान की सूचना एकत्रित कर प्रतिदिन शासन को उपलब्ध कराये जाने हेतु जनपद स्तर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व देहरादून को नोडल अधिकारी एवं नगर मजिस्ट्रेट को सह नोडल अधिकारी नामित किया गया है। रूस एवं यूके्रन के मध्य हो रहे युद्ध को देखते हुए संबंधित अधिकारियों को आदेशित किया है कि उत्तराखण्ड राज्य से विभिन्न कार्यों एवं शिक्षा व व्यवसाय इत्यादि के लिए यूके्रन गए नागरिकों एवं वहां अध्ययनरत् छात्रों के बचाव एवं उनके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए राज्य के सभी ऐसे नागरिक जो वर्तमान यूके्रन में फंसे है से सम्पर्क कर उनकी विस्तृत सूचना नाम, पता दूरभाष नम्बर इत्यादि उपलब्ध कराने के लिए परिजनों से सम्पर्क कर वांछित सूचना/विवरण संकलित करने हेतु शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप उपलब्ध कराया जाना है।
जिलाधिकारी ने तहसील स्तर पर उक्त कार्य हेतु संबंधित उप जिलाधिकारी को नोडल अधिकारी तथा संबंधित खण्ड विकास अधिकारियों को सह नोडल अधिकारी नामित किया है।  साथ ही तहसील स्तर पर आर. के. द्वारा  उक्त सूचना संकलित  कन्ट्रोलरूम से सम्पर्क कर उन्होंने प्रदत्त सूची में उल्लेखित परिजन के घर जाकर उनसे यूके्रन में रह रहे व्यक्ति/विद्यार्थी का विवरण प्राप्त कर दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्य करेंगे।
इसी प्रकार तहसील सदर क्षेत्रान्तर्गत शहरी क्षेत्र में संयुक्त मजिस्टेªट आकांशा वर्मा, एस.एल.ओ  देहरादून शैलेन्द्र नेगी,  अपर नगर मजिस्टेªट मायादत्त जोशी, के साथ ही जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा देहरादून भी तैनात रहेंगे तथा वे उन्हे प्रदत्त सूची में उल्लिखित परिजन के घर जाकर उनसे यूक्रेन में रह रहे व्यक्ति/विद्यार्थी का विवरण निर्धारित प्रारूप पर प्राप्त करेंगे तथा उन्हें सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों से उन्हें अवगत कराएंगे। साथ ही नाम, पदनाम इत्यादि के विवरण सहित फोटो भी साझा करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों को अपने तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक के माध्यम से विवरा एकत्रित करते हुए उसी दिन सूचना जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी को भेजना सुनिश्चित करेंगे। तहसीलदार डोईवाला जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर यूके्रन से आने वाले लोगों/छात्रों के स्वागत हेतु उपस्थित रहेंगे। जिला पर्यटन अधिकारी देहरादून आईएसबीटी पर तैनात रहकर बस के माध्यम से आने वाले लोगों/छात्रों का स्वागत करेंगे। जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी , सभी उप जिलाधिकारियों से सूचना एकत्रित करते हुए उन्हें अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के माध्यम से शासन को प्रेषित करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share