हरिद्वार-पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  हरिद्वार के दिशा निर्देशों के क्रम में  पुलिस अधीक्षक नगर  एवं  क्षेत्राधिकारी सदर  के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 27-02-2022 को थाना रानीपुर  की  पॉश कॉलोनी शिवालिक नगर एवं आर के पुरम कॉलोनी में पुलिस एवं जनता के बीच समन्वय बनाए रखने हेतु “हरिद्वार पुलिस आपके द्वार” अभियान के अंतर्गत वहां निवासरत निवासियों  जिसमें अधिकांश सीनियर सिटीजन है, की बैठक आयोजित की गई, जिसमें  जनता की पुलिस से अपेक्षाएं एवं सुझाव सुने गए एवं उनके समाधान के प्रयास करते हुए आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु सुझाव भी दिए गए| साथ ही सीनियर सिटीजन  को यह विश्वास दिलाया गया कि पुलिस हर समय आपके साथ है, किसी भी प्रकार की जरूरत महसूस होने पर, चाहे वह है पुलिस से संबंधित है या नहीं है, पर तत्काल पुलिस को सूचित करने पर आपकी हर प्रकार से सहायता की जाएगी | बैठक में क्षेत्र के विभिन्न पार्षद गण, रिटायर्ड पुलिस अधिकारी, विभिन्न विभागों से रिटायर हुए अधिकारीगण, व्यापार सभा शिवालिक नगर के पदाधिकारी एवं सीनियर सिटीजन द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा “हरिद्वार पुलिस आपके द्वार”अभियान की सभी के द्वारा प्रशंसा की जा रही है

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share