कर्नाटक में हुई बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या पर जताया रोष
प्रधानमंत्री से की हत्यारों को फांसी की सजा दिलवाने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: हिंदू युवा वाहिनी ने कर्नाटक में हुई बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्षा की हत्या पर रोष व्यक्त किया है। कार्यकर्ताओं ने हर्षा के हत्यारों का पुतला दहन करते हुए आरोपियों को फांसी की सजा दिलवाने की मांग की है। इस संबंध में हिंदू युवा वाहिनी ने प्रधानमंत्री को भी ज्ञापन भेजा। कहा कि देश में हिंदू समाज का उत्पीड़न किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। केंद्र सरकार को पूरे मामले की गंभीरता से जांच करवानी चाहिए।
बुधवार को हिंदू युवा वाहिनी के सदस्यों ने झंडाचौक चौराहे में पहुंचकर हर्षा के हत्यारों के पुतला दहन किया। कार्यकत्र्ताओं ने कहा कि कुछ दिन पूर्व बदमाशों ने कर्नाटक के शिमोगा में बजरंग दल कार्यकत्र्ता हर्षा की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी। इस घटना से देश के समस्त हिंदू संगठनों में रोष व्याप्त है। कहा कि इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों की पूरी जांच होनी चाहिए। कहीं न कहीं यह बदमाश आतंकी संगठनों के साथ मिले हुए हैं। पुतला दहन करने के बाद जुलूस लेकर तहसील में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी मुक्ता मिश्र के माध्यम से प्रधानमंत्री को भी ज्ञापन भेजा। कहा कि केंद्र सरकार को पूरे मामले की जांच करवाकर आरोपियों को फांसी दिलवानी चाहिए। इस मौके पर हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बजरंगी, प्रांत संगठन महामंत्री राजेश जदली, योगी जगत नारायण, गौरव कुमार, ऋषभ पंत, नीरज आर्य, नकुल प्रजापती, सुमन सिंह, आशीष सिंह, संजय सिंह, चेतन जोशी, आजाद कुमार आदि मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share