रुद्रप्रयाग। प्रधान संगठन के संरक्षक संदीप पुष्पवान ने डॉ. भीमराव आंबेडकर आवास योजना के तहत भेजे जा रहे पत्रों की जांच की मांग की। प्रदेश में विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रधानों को डॉ. भीमराव आंबेडकर आवास योजना के नाम पर पत्र व आवेदन भेजे जा रहे हैं। बुधवार को ऊखीमठ ब्लॉक के संरक्षक संदीप पुष्पवान ने पुलिस महानिदेशक को भेजे ज्ञापन में कहा कि ग्राम प्रधानों को पत्र भेजकर बीपीएल एवं एपीएल परिवारों को आवास योजना के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। साथ ही लाभान्वित प्रति परिवार के ढाई लाख रुपए ग्राम प्रधान के खातों में जमा किए जाने की बात की जा रही है। उन्होंने कहा कि जो पत्र ग्राम प्रधानों को भेजे जा रहे हैं उन पर संदेह प्रतीत होता है और ऐसी योजना के नाम पर ग्रामीणों से फर्जीवाड़ा किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आवेदन पत्र के साथ कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों को भी संलग्न करने को कहा जा रहा है। इसलिए इसकी जांच कर उचित कार्यवाही की जाए। वहीं बीडीओ डीसी मैठाणी ने कहा कि विभागीय स्तर पर इस प्रकार की कोई भी योजना नहीं चलायी जा रही है।