चमोली। पहले से ही डाक्टरों का अकाल झेल रहे चमोली जिले में कार्यरत 2 डाक्टरों ने सेवा से इस्तीफा दिया है। उन्होंने अपना त्यागपत्र मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भेजा है। सीएमओ डाक्टर एस पी कुड़ियाल ने कहा कि जिन डाक्टरों ने सेवा से त्याग पत्र दिया है उनसे सम्बंधित सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारियों से उत्तरांचल सरकारी सेवक नियमावली मांगी गयी है ताकि अग्रिम कार्रवाही की जा सके।
सीएमओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुराड ( थराली ) में तैनात डाक्टर पुनीत गौतम ने सेवा से अपना त्याग पत्र दिया है। नारायणबगड़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चोपता में तैनात डाक्टर शुभम मिश्रा ने भी सेवा से अपना त्यागपत्र दिया है।
जोशीमठ उप जिला चिकित्सालय में तैनात डा राजीव गर्ग भी कार्यरत स्थल पर नहीं लौटे हैं। सीएमओ डाक्टर एस पी कुड़ियाल ने बताया राजीव गर्ग, गोपेश्वर जिला चिकित्सालय में कार्यरत आर्थोपेटिक सर्जन डाक्टर विक्रम, कर्णप्रयाग उप जिला चिकित्सालय में तैनात रेडियोलाजिस्ट डाक्टर उमंग रावत कार्यस्थल पर नहीं लौटे। इन्होंने लिखित तौर पर त्याग पत्र नहीं दिया है पर फोन से सेवा न देने की जानकारी दी है।
चमोली जिले में जिला चिकित्सालय समेत सामुदायिक स्वास्थ्य, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों समेत यहां के अस्पतालों में डाक्टरों के 164 पद स्वीत हैं। जिले में पहले से ही 36 डाक्टरों के पद रिक्त चल रहे हैं। विशेषज्ञ डाक्टरों के 64 पद स्वीत हैं, जिनके साक्षेप 44 विशेषज्ञ डाक्टरों के पद रिक्त चल रहे हैं।