देहरादून। उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में अगले चार दिन बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। बुधवार को देहरादून समेत छह जिलों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने आकाशीय बिजली गिरने और ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, 23 फरवरी को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून और टिहरी जिले में गर्जन के साथ बारिश हो सकती है। राज्य के बाकी हिस्सों में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। वहीं 24, 25 और 26 फरवरी को भी राज्य के पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार है। इसके बाद मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।