बागेश्वर। सरयू गोमती तट में नेपाली मजदूरों द्वारा धड़ल्ले से खनन किया जा रहा है जिससे सरयू घाट समेत श्मशान घाट को खतरा बना हुआ है। पूर्व सभासद गोविंद साह जगाती ने नदी में हो रहे खनन को रोकने की मांग की है। पिछले लंबे समय से सरयू पुल विकास भवन व श्मशान घाट के समीप नेपाली मजदूरों द्वारा अवैध खनन किया जा रहा है। जिस पर प्रशासन अंकुश नहीं लगा पा रहा है। खनन करने से सरयू गोमती तट पर स्थित श्मशान घाट को खतरा बना हुआ है। वहीं पूर्व सभासद गोविंद साह जगाती ने कहा कि लंबे समय से नेपाली मजदूर इस स्थान पर अवैध रूप से खनन कर रहे हैं तथा घाट के स्वरूप को बिगाड़ा जा रहा है। श्मशान घाट में आने वाले लोग शवदाह के दौरान यहां पर बैठते हैं। खनन के बाद होने वाले गडढों से यहां पर बैठने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि यदि यह खनन जारी रहा तो बरसात में बागनाथ मंदिर को भी खतरा बन सकता है। उन्होंने प्रशासन से अवैध खनन बंद करने की मांग की है। इधर एसडीएम हरगिरी ने कहा कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।