बागेश्वर। बागेश्वर का जिला पंचायत परिसर इन दिनों पार्किंग स्थल में तब्दील हो गया है। यहां दिनभर सैकड़ों वाहन खड़े रहते हैं। इस कारण यहां के अधिकारियों और कर्मचारियों को आने-जाने में परेशानी होती है। उन्हें अपने वाहन खड़ा करने में ही परेशानी होती है। जिला पंचायत अध्यक्ष व अपर मुख्य अधिकारी कई बार जिला प्रशासन से पार्किंग में प्रवेश रोकने की मांग कर चुके हैं। इसके बाद भी लोग अपने वाहन खड़ा करने यहीं पहुंच रहे हैं। मंगलवार को एक बार फिर परिसर पार्किंग में तब्दील हो गया। हालांकि जिला पंचायत ने इस तरह की अराजकता को रोकने के लिए बड़ा गेट भी बनाया, लेकिन इसका भी लाभ नहीं मिल रहा है।