पिथौरागढ़। कर्नाटक में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या पर हिंदूवादी संगठन ने आक्रोश जताया है। कार्यकर्ताओं ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि जिहादी विचारधारा के कुछ लोग देश में अराजकता फैला रहे हैं। मंगलवार को प्रांत सुरक्षा प्रमुख सोनम पांडेय के नेतृत्व में कार्यकर्ता कलक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बीते दिनों कर्नाटक में हुई घटना पर आक्रोश जताया। बाद में उन्होंने प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भी भेजा। उन्होंने कहा बजरंग दल कार्यकर्ता हर्षा ने सोशल मीडिया में स्कूलों में हिजाब पहनने का विरोध किया तो कुछ जिहादी विचारधारा के लोगों ने चाकू गोदकर युवक की निर्मम हत्या कर दी। उन्होंने कहा लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। इससे हिंदू समाज में रोष व्याप्त है। कार्यकर्ताओं ने शासन-प्रशासन से घटना की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों को मृत्युदंड की सजा देने की मांग की है।

ये रहे शामिल – जिलामंत्री विनीत पाठक, जिला संयोजक पवन नाथ, राजू फिरमाल, हरीश खड़ायत, महेश जोशी, आनंद थापा, हिम्मत रावत।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share