अल्मोड़ा। रानीखेत में गर्मी की शुरुआत से पूर्व ताड़ीखेत ब्लक के विभिन्न गांवों में पेयजल की समस्या सिर उठाने लगी है। विकासखंड के सिमोली, पथुली, गैरड़, पपना आदि गांवों में करीब चार दिन से पानी की आपूर्ति ठप पड़ी है। ग्रामीण दूर-दराज के प्रातिक जल स्रोतों से पानी की व्यवस्था करने को मजबूर हो चले हैं। स्थानीय निवासी दीपक ठाकुर ने बताया कि प्रभावित गांवों में दो पेयजल योजनाओं से पानी की आपूर्ति होती है। गगास-ताड़ीखेत योजना में पिछले 15 दिनों से पानी नहीं आया है। हालांकि तिपौला योजना से पानी की अपूर्ति हो रही थी। लेकिन पिछले चार दिनों से इस योजना से भी पानी नहीं की आपूर्ति ठप पड़ी है। जिस कारण पेयजल किल्लत पैदा होने से ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।