अल्मोड़ा। रानीखेत में अनलाइन टैक्स भुगतान की बाध्यता के कारण करदाताओं को हो रही परेशानी तथा कर वसूली में तेजी लाने के उद्देश्य से छावनी परिषद शिविरों का आयोजन करेगी। र्केट के राजस्व अधीक्षक राजेन्द्र पंत ने करदाताओं की सुविधा के लिए शिविर लगाकर अनलाइन भुगतान में मदद की जाएगी। बुधवार को नगर के सुभाष चौक व जीबी पंत पार्क पर र्केप लगाया जाएगा।