जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर नगर पालिका के अंतर्गत जगह-जगह रखे गए कूड़ेदानों से कूड़ा न उठने के कारण शहर में गंदगी पसर गई है। जिसको देखते हुए भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ से जुड़े पूर्व सैनिकों एवं व्यापार सभा के पदाधिकारी एवं सदस्य कूड़ा उठाने को आगे आए। उन्होंने राजमार्ग पर बस स्टैंड के पास पसरे टनों कूड़े को उठाकर उसका निस्तारण किया। जिसके कारण बस स्टैंड पर दुकानदारों व यात्रियों ने राहत की सांस ली।
इस समस्या को देखते हुए मंगलवार को भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ व व्यापार सभा ने सफाई अभियान चलाया। जिसकी स्थानीय लोगों ने सराहना की। भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र धिरवाण, व्यापार सभा अध्यक्ष दिनेश असवाल व जिला अध्यक्ष वासुदेव कंडारी ने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था दिन प्रतिदिन चरमराती जा रहा है। जिससे महामारी फैलने का खतरा बन रहा है। साथ ही अन्य शहरों व प्रदेशों में इसका गलत संदेश जा रहा है। उन्होंने शासन-प्रशासन से उक्त मामले में सकारात्मक कार्यवाही किए जाने की मांग की। इस मौके पर व्यापार सभा के जिला मंत्री दिनेश पंवार, जगदीप रावत, सुमन जोशी, संजय गुप्ता, देवेंद्र भट्ट, पूर्व सैनिक सुरेंद्र नेगी, दिनेश पटवाल, सत्या सिंह तड़याल, सुदर्शन रौथाण, हरि सिहं रौथाण, मोहन सिंह रावत, जगमोहन मपंवार, सरोप सिंह पंवार आदि शामिल रहे।