जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। एसएसपी पौड़ी ने पुलिस कार्यालय पौडी का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान एसएसपी ने पुलिस कार्यालय में हर हफ्ते सफाई अभियान चलाने मंगलवार को एसएसपी पौड़ी यशवंत सिंह चौहान ने पुलिस कार्यालय का निरीक्षण करते हुए रिकार्ड रुम, डायल-112, विशेष जाँच प्रकोष्ठ, महिला कांउसलिंग सैल, डीसीआरबी शाखा, सोशल मीडिया सैल, गोपनीय कार्यालय, वाचक शाखा, कोविड़-19 सैल, सीसीटीएनएस, क्षेत्राधिकारी कार्यालय पौड़ी, आंकिक शाखा, प्रधान लिपिक शाखा, सम्मन सैल एवं अभिसूचना इकाई का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने पुलिस जवानों को ड्यूटी के दौरान भरे गये यात्रा भत्तों, चिकित्सा प्रतिपूर्ति का समय से नियमानुसार भुगतान करने, महिला सैल प्रभारी को पीडितों को आर्थिक सहायता प्रदान करने वाले मामलों में संबंधित विभागों, पुलिस मुख्यालय से पत्राचार कर पीडितों को समय से आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने के निर्देश दिए गए।
एसएसपी ने पुलिस कार्यालय शाखा डायल 112 में मौजूद सीसीटीवी कैमरों की मॉनिटरिंग व जिले के थानों को आवंटित एमडीटी(मोबाइल डाटा टर्मिनल) का सुचारू रूप सें मॉनिटरिंग करने, थानों द्वारा ऑनलाइन भरे जा रहे डाटा का सीसीटीएनएस पर सुचारू रुप से मॉनिटरिंग करने, सूचना का अधिकार से संबंधित प्रार्थना पत्रों पर सूचना नियमानुसार समय से संबंधित व्यक्ति को देने के निर्देश दिए गए। कहा कि कार्यालय में जो भी टूटफूट है, उनकी मरम्मत व कार्यालय के सभी अभिलेख संबंधी कार्यो को समय से पूरा कर लिया जाए। एसएसपी ने इस दौरान साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने, अभिलेखो का रख रखाव सही ढंग से करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान रजिस्ट्ररों का सही ढंग से रखरखाव रखने पर एसएसपी ने आरक्षी लक्ष्मण बुटोला, महिला आरक्षी दमयंती को नगद इनाम देकर सम्मानित भी किया। निरीक्षण के दौरान प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन बिपेंद्र सिंह, वाचक मनिभूषण श्रीवास्तव, आशुलिपिक अमर सिंह राणा, पीआरओ उनि मुकेश गैरोला, प्रधान लिपिक श्याम बिहारी डोभाल आदि शामिल थे।