वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवंत चौहान ने किया लैंसडौन थाने का निरीक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवंत चौहान ने कहा कि पुलिस का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाना है, इसलिए पुलिस कर्मी पूरी मेहनत व ईमानदारी के साथ अपने कार्यों का निर्वहन करें। कहा कि अपने कार्यो में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मी व अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों को फरियादियों की समस्याओं का गंभीरता से निराकरण करने के निर्देश दिए।
मंगलवार को एसएसपी यशवंत चौहान ने लैंसडौन थाने का निरीक्षण किया। उन्होंने परिसर की साफ-सफाई कार्यालय अभिलेख, बंदी गृह मैस, बैरक, हवालात, शौचालय इत्यादि का निरीक्षण किया। पर्यटन चौकी लैंसडौन का निरीक्षण करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवंत चौहान ने कर्मियों को पर्यटकों के साथ अच्छा व्यवहार करने एवं उन्हें क्षेत्र की भौगोलिक जानकारी देने की बात कही। एसएसपी ने थाना प्रभारी को प्राथमिकता के आधार पर शिकायत सुनने, दूरस्थ गांवों में जाकर महिला एवं बच्चों से संबंधी अपराधों, साइबर अपराधों को लेकर जागरूकता अभियान चलाने आदि के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने पुलिस कर्मिकों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत रहने के लिये नियमित कसरत और योगाभ्यास करने को प्रेरित किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बेस्ट टर्न आउट में आरक्षी राहुल एवं वैपन हैन्डलिंग में आरक्षी विनोद चौहान को नगद पारितोषिक प्रदान किया।