रेलवे कॉलोनी स्थिति मंदिर परिसर में आयोजित किया गया वार्षिकोत्सव
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार:
शिव शक्ति साईं बाबा मंदिर का 15वां वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने साईं बाबा का महाभिषेक कर हवन किया। इस दौरान श्रद्धलुओं नेााईं बाबा से अपने देश व परिवार के लिए खुश शांति की कामना की।
मंगलवार को रेलवे कॉलोनी स्थित मंदिर में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सुबह से मंदिर को मनमोहक तरीके से सजाया गया था। भक्तो ने साईं बाबा का महाभिषेक किया गया। तत्पश्चात मंदिर परिसर में हुए यज्ञ में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। मंदिर समिति के संयोजक संजय मित्तल ने बताया कि शिव शक्ति साईं बाबा मंदिर से सैकड़ों भक्तों की आस्था जुड़ी हुई है। प्रत्येक वर्ष मंदिर का वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाता है। कहा कि इस दौरान मंदिर में भंडारे का भी आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने बाबा की पूजा-अर्चना कर उनसे आशीर्वाद लिया। इस मौके पर महापौर हेमलता नेगी, पूर्व काबीना मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी, जितेन्द्र भाटिया, गीता नेगी, पिंकी रावत, सोनिया, विजेता रावत, बीना नेगी, अनीता मल्होत्रा, आशा चौहान, महावीर सिंह रावत, महेन्द्र पाल सिंह, विजय माहेश्वरी आदि मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share