जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। आखर चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने मातृभाषा को बढ़ावा देने, नई पीढ़ी को अपनी मातृभाषा से जोड़ने एवं इसके संरक्षण का आह्वान किया।
ट्रस्ट कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कवयित्री अंशीकमल की सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। मौके पर शिक्षक एवं साहित्यकार डा.अशोक बडोनी ने कहा कि गढ़वाली भाषा के जो शब्द विलुप्त हो रहे हैं या प्रचलन से बाहर हो रहे हैं उनको संरक्षित करने की आवश्यकता है। ट्रस्ट के अध्यक्ष संदीप रावत ने गढ़वाली भाषा की शब्द सामथ्र्य पर कहा कि एक सशक्त भाषा गढ़वाली को संरक्षित करने की जिम्मेदारी हम सभी की बनती है। ट्रस्ट के उपाध्यक्ष व गढ़वाल विवि के डा. नागेंद्र रावत ने कहा कि हम सभी को मातृभाषा के प्रति अपने दायित्व को समझना होगा। मौके पर रेखा चमोली, श्वेता पंवार, कंचन पंवार, लक्ष्मी रावत आदि मौजूद रहे।

 

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share