जनवरी माह से नगर पालिका के कर्मचारियों को नहीं मिला वेतन

जयन्त प्रतिनिधि।

श्रीनगर गढ़वाल। नगर निगम और नगर पालिका के बीच फंसे पालिका कर्मचारियों और पर्यावरण मित्रों को जनवरी माह का वेतन न मिलने से दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। विरोध स्वरूप कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने तहसील में पहुंचकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मियों ने कहा कि वेतन भुगतान की मांग के लिए शहरी विकास विभाग, जिलाधिकारी और पालिकाध्यक्ष को पत्र भेजा गया, लेकिन उन्हें वेतन नहीं मिल पा रहा है।

आक्रोशित कर्मियों ने एसडीएम/नगर आयुक्त अजयवीर सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि वेतन न मिलने से अल्प वेतन भोगियों के परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहे है। बैंक से लिए गए ऋण की किश्त समय पर न चुकाने पर उन्हें विलंब शुल्क देना पड़ रहा है। कर्मचारियों ने वेतन न मिलने पर 22 फरवरी से कार्यबहिष्कार के साथ पालिका परिसर में धरने पर बैठने की चेतावनी दी। इस दौरान एसडीएम ने उन्हें समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन कर्मियों ने कहा कि जब तक उन्हें वेतन का भुगतान नहीं किया जाता वह कार्यबहिष्कार पर डटे रहेंगे। इस मौके पर सभासद विनोद मैठाणी, संजीव कुमार, रवि कुमार, दीपक, जगदीश, विनोद, सचिन, विजेंद्र, राजेश्वरी जोशी, डा. मुकेश सेमवाल, रेशमा पंवार, पूजा, ऋषभ बिष्ट, अंजूल रावत, मनीष थपलियाल, रोहण, अखिलेश, पूजा, सावित्री आदि मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share